Dil Ki Awaaz......
Dil Ki Awaaz....
Random Thoughts....
by a bored alcohol drinker in Lockdown.....
Hi friends,
I never thought I got some time to wrote some random thoughts which came occasionally into my mind, so today in a period of lockdown, I opened my laptop and started thinking about those thoughts and here I am going to present some:-
" मेरा क्या कसूर इसमें पपीहे से पूछिए ,
वो पी पी कह रहा है ,मैं पीये जा रहा हू "
**
" पी पी के सारा जिस्म अब जाम हो गया है,
दफनाना मेरी लाश को किसी मैकदे में "
**
" शराब पिके बड़े तजुर्बे किये है हमने ,
अब शरीफो को मश्वरा नहीं देते "
**
" एक रिंद को मरके भी रही फ़िक्र ऐ शराब ,
बोला, मेरा शीशाओ पैमाना कहाँ है ,
अरे दुनिया से तो जन्नत में ले आय ओ फ़रिश्तो ,
अब ये तो बताओ यहाँ मैखाना कहाँ है "
**
" वाइज, पीने दे मुझे मस्जिद में बैठके ,
या वो जगह बता जहा खुदा न हो "
**
" पानी से प्यास न भुजी तो मैखाने की ओर चल निकले ,
सोचा शिखायत करूँ खुदा से तेरी ,पर खुदा भी तेरा आशिक़ निकला "
**
" कभी देखेंगे ऐ जाम तझे होंठो से लगाकर,
तू मझमें उतरता है की मैं तझमें उतरता हूँ "
" पानी से प्यास न भुजी तो मैखाने की ओर चल निकले ,
सोचा शिखायत करूँ खुदा से तेरी ,पर खुदा भी तेरा आशिक़ निकला "
**
" कभी देखेंगे ऐ जाम तझे होंठो से लगाकर,
तू मझमें उतरता है की मैं तझमें उतरता हूँ "
**
"तुम आज साकि बने हो तो शहर प्यासा है ,
हमारे दौर में खाली कोई ग्लास न था "
**
" होशों हवास में बेहको तो कोई बात बने ,
यूँ नशे में लुढ़कना तो यार पुराना है "
**
" पीने से कर चूका था मैं तौबा दोस्तों ,
बादलो का रंग देख नीयत बदल गयी "
**
" मैकदे बंद करे लाख ज़माने वाले ,
शहर में कम नहीं आँखों से पिलाने वाले "
**
" कहते हैं पीने वाले मर जाते हैं जवानी में,
हमने तो बुज़ुर्गो को जवान होते देखा है मैखाने में "
**
" थोड़ी सी पी शराब थोड़ी सी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी "
**
" रोज़ कैफ़ी शराब पीता हूँ ,कम नहीं बेहिसाब पीता हूँ ,
कोई देखे तो शौक ऐ जूनून ,मोल लेके हज़ाब पीता हूँ "
**
" ऐ खुदा तूने ज़िन्दगी दी तो जी मैंने ,
किस्मत में लिखा था पी, तो पी मैंने ,
गर मैं न पीता तो तेरा लिख्खा गलत हो जाता ,
तेरे लिख्खे को निभाया बस यही खता की मैंने "
"तुम आज साकि बने हो तो शहर प्यासा है ,
हमारे दौर में खाली कोई ग्लास न था "
**
" होशों हवास में बेहको तो कोई बात बने ,
यूँ नशे में लुढ़कना तो यार पुराना है "
**
" पीने से कर चूका था मैं तौबा दोस्तों ,
बादलो का रंग देख नीयत बदल गयी "
**
" मैकदे बंद करे लाख ज़माने वाले ,
शहर में कम नहीं आँखों से पिलाने वाले "
**
" कहते हैं पीने वाले मर जाते हैं जवानी में,
हमने तो बुज़ुर्गो को जवान होते देखा है मैखाने में "
**
" थोड़ी सी पी शराब थोड़ी सी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी "
**
" रोज़ कैफ़ी शराब पीता हूँ ,कम नहीं बेहिसाब पीता हूँ ,
कोई देखे तो शौक ऐ जूनून ,मोल लेके हज़ाब पीता हूँ "
**
" ऐ खुदा तूने ज़िन्दगी दी तो जी मैंने ,
किस्मत में लिखा था पी, तो पी मैंने ,
गर मैं न पीता तो तेरा लिख्खा गलत हो जाता ,
तेरे लिख्खे को निभाया बस यही खता की मैंने "
So, here I presented some of my random thoughts while drinking,
ache lage to najrane mein follow jaroor kare is nacheez ko!!
Cheers for drinkers!!!!!!!!!!!
Comments
Post a Comment