Dil Ki Awaaz......

Dil Ki Awaaz....






Random Thoughts....
by a bored alcohol drinker in Lockdown.....



Hi friends, 

I never thought I got some time to wrote some random thoughts which came occasionally  into my mind, so today in a period of lockdown, I opened my laptop and started thinking about those thoughts and here I am going to present some:-



मेरा क्या कसूर इसमें पपीहे से पूछिए ,
वो पी पी कह रहा है ,मैं पीये जा रहा  हू  "

**

" पी पी के सारा जिस्म अब जाम हो गया है,
दफनाना मेरी लाश को किसी मैकदे  में   "

**

" शराब पिके बड़े तजुर्बे किये है  हमने ,
अब शरीफो को मश्वरा नहीं देते "

**

" एक रिंद को मरके  भी रही फ़िक्र ऐ शराब ,
बोला, मेरा शीशाओ पैमाना कहाँ  है ,
अरे दुनिया से तो जन्नत में ले आय ओ फ़रिश्तो ,
अब ये तो बताओ यहाँ मैखाना कहाँ  है "

**

" वाइज, पीने दे मुझे  मस्जिद में बैठके ,
या वो जगह बता जहा खुदा न हो "

**

" पानी से प्यास न भुजी तो मैखाने की ओर चल निकले ,
सोचा शिखायत करूँ खुदा से तेरी ,पर खुदा भी तेरा आशिक़ निकला " 

**

" कभी देखेंगे ऐ जाम तझे होंठो से लगाकर,
तू मझमें  उतरता है की मैं तझमें  उतरता हूँ "


**

"तुम आज साकि बने हो तो शहर प्यासा है ,
हमारे दौर में खाली  कोई ग्लास  न था "

**

" होशों हवास  में बेहको  तो कोई बात बने ,
यूँ  नशे  में लुढ़कना तो यार पुराना  है  "

**

" पीने से कर चूका था मैं  तौबा दोस्तों ,
बादलो  का रंग देख नीयत बदल गयी  "

**

" मैकदे बंद करे लाख ज़माने वाले ,
शहर में कम नहीं आँखों से पिलाने वाले "

**

" कहते हैं पीने वाले मर जाते हैं जवानी में,
हमने तो बुज़ुर्गो को जवान होते देखा है मैखाने में "

**

" थोड़ी सी पी शराब थोड़ी  सी उछाल दी,
कुछ  इस तरह से हमने जवानी निकाल  दी  "

**

" रोज़ कैफ़ी शराब पीता हूँ ,कम नहीं बेहिसाब पीता  हूँ ,
कोई देखे तो शौक ऐ  जूनून ,मोल लेके हज़ाब पीता हूँ  "

**

" ऐ खुदा तूने ज़िन्दगी दी तो जी मैंने ,
किस्मत में लिखा था पी, तो पी मैंने ,
गर मैं न पीता तो तेरा लिख्खा  गलत हो जाता ,
तेरे लिख्खे को निभाया  बस  यही खता की मैंने  "




So, here I presented some of my random thoughts while drinking,

ache lage to najrane mein follow jaroor kare is nacheez ko!!




Cheers for drinkers!!!!!!!!!!!


Comments

Popular posts from this blog

Little Things Make a Big Difference

How Would One Want To Be Remembered?